
World Test Championship Point Table: ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ, क्या अब फाइनल खेल पाएगी टीम इंडिया? समझें WTC का गणित
AajTak
टी-20 सीरीज से इतर टीम इंडिया की नज़रें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर भी हैं. ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद फाइनल का समीकरण किस तरह बदला है, यहां समझिए...
टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से मात दी और अब वनडे सीरीज की तैयारी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. क्योंकि टीम इंडिया भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में है, ऐसे में टीम इंडिया पर इसका क्या फर्क पड़ा इसका गणित समझना जरूरी है. सिडनी में खेला गया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया, ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज 2-0 से जीत लिया है. इधर ये सीरीज़ खत्म हुई और उधर पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज भी खत्म हुई. अब हर किसी की नज़र भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ और न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ पर है. लेकिन क्या टीम इंडिया अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है.
क्लिक करें: 'बचपन में मुझे बैटिंग करते नहीं देखा…', कोच राहुल द्रविड़ ने लिया शतकवीर सूर्या का मज़ेदार इंटरव्यू प्वाइंट टेबल में अभी कैसा है गणित? वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्वाइंट टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमें पहुंचती हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 है और टीम इंडिया नंबर-2 पर है, मौजूदा स्थिति में इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल हो सकता है. लेकिन साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ होने की वजह से श्रीलंका का भी फायदा हुआ है. इस टेस्ट चैम्पियनशिप में दो सीरीज़ बची हैं, इन्हीं के आधार पर तय होगा कि भारत-श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में से फाइनल कौन-सी टीम खेलेगी. अभी ऑस्ट्रेलिया 75.56 प्रतिशत, भारत 58.93 प्रतिशत और श्रीलंका 53.33 प्रतिशत के साथ टॉप-3 में बने हुए हैं.
फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? भारत को फरवरी मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलनी है, दोनों टीमों के बीच 4 मैच होने हैं. अगर टीम इंडिया इस सीरीज़ को 4-0, 3-1 से जीत जाती है या फिर 2-2 से ड्रॉ करवा लेती है, तब वह फाइनल में पहुंच जाती. हालांकि, दो मैच की सीरीज़ न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच भी होनी है, अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ हार जाती है और उधर श्रीलंका जीत जाती है, तब श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि, श्रीलंका को न्यूजीलैंड के घर में खेलना है ऐसे में उसके लिए यह मुश्किल है. ऐसे में अगर श्रीलंका 0-2 से सीरीज हारती है और इधर टीम इंडिया 1-3 से सीरीज हारती है, तब भी टीम इंडिया ही ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल में पहुंचेगी. टीम इंडिया को घर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलनी है, ऐसे में उसका पलड़ा भारी है. यह दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप है, पहली चैम्पियनशिप में भी भारत फाइनल में पहुंचा था लेकिन न्यूजीलैंड से हार गया था.
क्लिक कर देखें: ICC का प्रीडिक्टर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











