
World Test Championship: बांग्लादेश के खिलाफ जीत से टीम इंडिया को बंपर फायदा, फाइनल में पहुंचने के लिए अब जीतने होंगे इतने मैच
AajTak
टीम इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट मैच में 188 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल में फायदा पहुंचा है और वह टॉप-3 में आ गई है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सत्र का फाइनल मुकाबला अगले साल जून में खेला जाना है.
भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा एवं आखिरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाना है. चटगांव टेस्ट में जीत के चलते भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के प्वाइंट टेबल में भी फायदा हुआ है.
भारत तीसरे नंबर पर पहुंचा
भारतीय टीम अब श्रीलंका को पछाड़कर प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. भारतीय टीम ने चैम्पियनशिप के मौजूदा सीजन में कुल 13 मुकाबले में से 7 में जीत हासिल की है, जबकि चार मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं दो मैच उसके ड्रॉ पर समाप्त हुए. भारतीय टीम का परसेंटेज फिलहाल 55.77 है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 12 टेस्ट में से 8 में जीत हासिल की है और उसके 75 प्रतिशत अंक हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम है, जिसके 60 प्रतिशत अंक हैं. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही फिलहाल टेस्ट सीरीज खेल रही है जो इस चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी अहम है.
चौथे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है जिसके 53.33 प्रतिशत प्वाइंट है. इसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है जिसके 44.44 प्रतिशत अंक है. पाकिस्तान टीम की बात करें तो वह 42.42 प्रतिशत अंकों के साथ छठे नंबर पर है. पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुका है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












