
IND vs PAK, T20 World Cup 2024: लो-स्कोरिंग हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मैच, पिच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत-पाकिस्तान का मुकाबला उसी पिच पर खेला जा सकता है, जिसपर नीदरलैंड्स-साउथ अफ्रीका का मैच हुआ था.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून (रविवार) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाकिस्तान टीम की जिम्मेदारी होगी.
इस मुकाबले से पहले न्यूयॉर्क की पिच को लेकर बवाल मचा हुआ है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां की ड्रॉप-इन पिच पर सवाल खड़े किए थे. रोहित ने कहा था कि क्यूरेटर को भी नहीं मालूम कि पिच कैसा व्यवहार करेगी. रोहित ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ी ड्रॉप-इन पिचों से बहुत परिचित नहीं हैं.
It's Match-Day! 👏 👏 Excitement Levels 🆙#TeamIndia is 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬!👍 👍 Drop a message in the comments below 🔽 to send your best wishes to the Indian team.#T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/hJI5Msbfd8
इस पिच पर होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला!
अब इस मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मुकाबला उसी पिच पर खेला जा सकता है, जिसपर नीदरलैंड्स-साउथ अफ्रीका का मैच हुआ था. साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स का मैच 8 जून को खेला गया था. उस मुकाबले को बीते हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं.
उस मैच में साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को सिर्फ 103 रनों पर ढेर कर दिया था. हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम भी टारगेट चेज करते समय मुश्किल में आ गई थी और उसने रनचेज के दौरान छह विकेट खो दिए थे. वो तो दाद देनी होगी डेविड मिलर की, जिन्होंने 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को संकट से उबारा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












