
IND vs PAK, T20 World Cup 2024: 'सर्जरी की जरूरत...', भारत से हार के बाद बौखलाए PCB चीफ मोहसिन नकवी, बाबर सेना को दी वॉर्निंग
AajTak
पाकिस्तान टीम की हार के बाद पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का गुस्सा फूट पड़ा है. नकवी ने कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की अब बड़ी सर्जरी करने की जरूरत है. नकवी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह हताश नजर आए.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महामुकाबले में पाकिस्तान टीम को भारत के हाथों 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने बाबर ब्रिगेड को जीत के लिए 120 रनों का टारगेट दिया था, मगर वह सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी.
मोहसिन नकवी ने हार के बाद टीम को दी चेतावनी
अपनी टीम की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का गुस्सा फूट पड़ा है. नकवी ने हार के बाद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की अब बड़ी सर्जरी करने की जरूरत है. नकवी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह हताश नजर आए.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार नकवी ने न्यूयॉर्क में कहा, 'मुझे लगा था कि मैच जीतने के लिए टीम को मामूली सर्जरी की जरूरत है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि हमें बड़ी सर्जरी करानी पड़ेगी. नकवी ने इसके साथ कहा कि अब उन खिलाड़ियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है जो पिछले कुछ समय से टीम से बाहर हैं.'
उन्होंने कहा, 'हमने जिस तरह से अमेरिका और अब भारत के खिलाफ मैच गंवाए, वह बेहद निराशाजनक है. हमें अब उन खिलाड़ियों पर गौर करना होगा जो इस समय टीम में नहीं हैं. हर कोई पूछ रहा है कि टीम अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही है. अभी विश्व कप चल रहा है लेकिन निश्चित तौर पर हमें हर चीज पर गौर करने की जरूरत है.'

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












