
World Cup 2023: जो शॉट था टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी, किंग कोहली ने उसे ही बनाया हथियार... पर ये बंदा है असली हीरो
AajTak
टीम इंडिया तो वर्ल्ड कप 2023 में भौकाली फॉर्म में है, लेकिन इसके पीछे टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ का भी अहम हाथ है. ऐसे ही टीम इंडिया तो वर्ल्ड कप 2023 में भौकाली फॉर्म में है, लेकिन इसके पीछे टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ का भी अहम हाथ है. ऐसे ही टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्य 'थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट' रघु राघवेंद्र हैं, जिनकी वजह से टीम इंडिया की बाउंसर और शॉर्ट ऑफ लेंथ (छोटी गेंद) बॉल को खेलने की कमजोरी दूर हुई है.
Raghu Raghvendra Team India World cup 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में प्रचंड फॉर्म में हैं. बल्लेबाजों से लेकर फास्ट बॉलर्स, स्पिनर्स धाकड़ फॉर्म में हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल बल्लेबाजी में धमाका कर रहे हैं तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज गजब फॉर्म में हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ तो मोहम्मद शमी ने 22 अक्टूबर को गेंदबाजी में 'पंजा' जड़कर साबित कर दिया कि अगर मौका मिले तो वह भी किसी से कम नहीं हैं.
इन सबके बीच सबसे खास बात यह रही कि भारतीय टीम ने इस 'वर्ल्ड कप' में शॉर्ट ऑफ लेंथ/बाउंसर (छोटी गेंद) पर कमजोरी नहीं दिखी है. रोहित शर्मा तो वैसे भी पुल शॉट के मास्टर हैं ही, वहीं टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज भी ऐसी गेंदों पर रन बनाने में पीछे नहीं रहे हैं. लेकिन इसके पीछे टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल रघु राघवेंद्र (Raghu Raghvendra) शामिल हैं. पाकिस्तान के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में विराट कोहली पुल शॉट खेलते हुए छोटी गेंद पर ही 16 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं, किंग कोहली की कई मैचों में पुल शॉट पर कमजोरी दिखी है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेलने उतरे तो उनकी 95 रनों की पारी में एक बार गौर करने वाली थी कि इस स्टार बल्लेबाज का कोई भी 'पुल शॉट' हवा में नहीं था. उन्होंने कीवी गेंदबाजों की सभी बाउंसर का डटकर सामना किया और अपनी पारी में सभी शॉट ग्राउंडेड खेले.
ऐसे में टीम इंडिया में रघु राघवेंद्र की भूमिका सबसे अहम हो जाती है. आखिर रघु राघवेंद्र कौन हैं? उनका टीम इंडिया में भूमिका क्या है तो उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
कौन हैं थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु ?
विराट कोहली ने तमीम इकबाल संग एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में कहा था कि 'थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट' रघु की साइडआर्म से 150-155 KM प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद निकलती है. हाल के सालों में कुछ सालों में में तेज गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के सुधार करने में अहम योगदान है.
कोहली ने तब तमीम इकबाल को बताया था, 'मेरा मानना है कि 2013 के बाद से टीम इंडिया ने तेज गेंदबाजी में जो सुधार दिखाया है, उसके पीछे रघु हैं. उनके पास खिलाड़ियों के फुटवर्क, बैट मूवमेंट को लेकर अच्छे कॉन्सेप्ट हैं.' विराट ने कहा था साइडआर्म से आसानी से 155 KM प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










