
World Cup 2023: जो शॉट था टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी, किंग कोहली ने उसे ही बनाया हथियार... पर ये बंदा है असली हीरो
AajTak
टीम इंडिया तो वर्ल्ड कप 2023 में भौकाली फॉर्म में है, लेकिन इसके पीछे टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ का भी अहम हाथ है. ऐसे ही टीम इंडिया तो वर्ल्ड कप 2023 में भौकाली फॉर्म में है, लेकिन इसके पीछे टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ का भी अहम हाथ है. ऐसे ही टीम इंडिया के महत्वपूर्ण सदस्य 'थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट' रघु राघवेंद्र हैं, जिनकी वजह से टीम इंडिया की बाउंसर और शॉर्ट ऑफ लेंथ (छोटी गेंद) बॉल को खेलने की कमजोरी दूर हुई है.
Raghu Raghvendra Team India World cup 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में प्रचंड फॉर्म में हैं. बल्लेबाजों से लेकर फास्ट बॉलर्स, स्पिनर्स धाकड़ फॉर्म में हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल बल्लेबाजी में धमाका कर रहे हैं तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज गजब फॉर्म में हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ तो मोहम्मद शमी ने 22 अक्टूबर को गेंदबाजी में 'पंजा' जड़कर साबित कर दिया कि अगर मौका मिले तो वह भी किसी से कम नहीं हैं.
इन सबके बीच सबसे खास बात यह रही कि भारतीय टीम ने इस 'वर्ल्ड कप' में शॉर्ट ऑफ लेंथ/बाउंसर (छोटी गेंद) पर कमजोरी नहीं दिखी है. रोहित शर्मा तो वैसे भी पुल शॉट के मास्टर हैं ही, वहीं टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज भी ऐसी गेंदों पर रन बनाने में पीछे नहीं रहे हैं. लेकिन इसके पीछे टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल रघु राघवेंद्र (Raghu Raghvendra) शामिल हैं. पाकिस्तान के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में विराट कोहली पुल शॉट खेलते हुए छोटी गेंद पर ही 16 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं, किंग कोहली की कई मैचों में पुल शॉट पर कमजोरी दिखी है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेलने उतरे तो उनकी 95 रनों की पारी में एक बार गौर करने वाली थी कि इस स्टार बल्लेबाज का कोई भी 'पुल शॉट' हवा में नहीं था. उन्होंने कीवी गेंदबाजों की सभी बाउंसर का डटकर सामना किया और अपनी पारी में सभी शॉट ग्राउंडेड खेले.
ऐसे में टीम इंडिया में रघु राघवेंद्र की भूमिका सबसे अहम हो जाती है. आखिर रघु राघवेंद्र कौन हैं? उनका टीम इंडिया में भूमिका क्या है तो उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
कौन हैं थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु ?
विराट कोहली ने तमीम इकबाल संग एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में कहा था कि 'थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट' रघु की साइडआर्म से 150-155 KM प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद निकलती है. हाल के सालों में कुछ सालों में में तेज गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के सुधार करने में अहम योगदान है.
कोहली ने तब तमीम इकबाल को बताया था, 'मेरा मानना है कि 2013 के बाद से टीम इंडिया ने तेज गेंदबाजी में जो सुधार दिखाया है, उसके पीछे रघु हैं. उनके पास खिलाड़ियों के फुटवर्क, बैट मूवमेंट को लेकर अच्छे कॉन्सेप्ट हैं.' विराट ने कहा था साइडआर्म से आसानी से 155 KM प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












