
WhatsApp Pay: अब चैट के साथ कर पाएंगे पेमेंट भी, जान लें कैसे और कौन कर सकता यूज
Zee News
कोरोना वायरस की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं. इस वजह से डिजिटल माध्यमों पर निर्भरता काफी बढ़ी है. इस कारण से डिजिटल पेमेंट को भी तेजी से लोगों ने अपनाया है. इसी के मद्देनजर कई कंपनियों ने यूपीआई सिस्टम की सुविधा दी थी. इसी क्रम में बीते साल नवंबर में Whatsapp Pay शुरू हुआ था.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं. इस वजह से डिजिटल माध्यमों पर निर्भरता काफी बढ़ी है. इस कारण से डिजिटल पेमेंट को भी तेजी से लोगों ने अपनाया है. इसी के मद्देनजर कई कंपनियों ने यूपीआई सिस्टम की सुविधा दी थी. इसी क्रम में बीते साल नवंबर में Whatsapp Pay शुरू हुआ था. Whatsapp pay एंड्रायड और ios दोनों यूजर्स के लिए शुरू किया गया था.फीचर के आने के बाद बड़ी तादाद में लोगों ने इसका इस्तेमाल शुरू किया था लेकिन कुछ यूजर इसका प्रयोग नहीं कर पा रहे थे. 26 जून को आई एक रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर अब दूसरे यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है. यानी अब ज्यादा यूजर्स WhatsApp के UPI बेस्ड पेमेंट को यूज कर सकते हैं. Whatsapp Pay यह UPI बेस्ड वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस है. इसके जरिए यूजर्स अपने UPI-इनेबल बैंक अकाउंट्स को लिंक कर सकते हैं और वॉट्सऐप के जरिए पैसे भेज सकते हैं. वॉट्सऐप पे सभी पॉपुलर बैंक हैं.More Related News
