
WhatsApp पर आए आधे दर्जन से ज्यादा फीचर्स, कॉलिंग से ग्रुप तक में मिलेगा बहुत कुछ नया
AajTak
WhatsApp ने कई सारे नए फीचर्स को इंट्रोड्यूस किया है. इन फीचर्स को ग्रुप चैट, वॉयस और वीडियो कॉल्स के साथ चैनल इंटरैक्शन को बेहतर करने के लिए जोड़ा गया है. कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ती रहती है, जिससे यूजर्स को ऐप का बेहतर एक्सपीरियंस मिले.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है











