
Weather Update: अप्रैल के अंतिम हफ्ते में भीषण गर्मी का होगा अटैक, पारा पहुंचेगा इतने डिग्री सेल्सियस
Zee News
मौसम में बदलाव के बीच एक हफ्ते के भीतर दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार हो जाएगा. लू का दौर भी फिर लौटेगा. 28 अप्रैल के लिए तो भारीतय मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 44 प्रतिशत दर्ज किया गया. विभाग ने दिन में तेज हवा चलने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
IMD ने जारी किया यलो अलर्ट मौसम में बदलाव के बीच एक हफ्ते के भीतर दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार हो जाएगा. लू का दौर भी फिर लौटेगा. 28 अप्रैल के लिए तो भारीतय मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. तेज धूप के बीच भीषण गर्मी का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग इस बार अप्रैल से लेकर जून तक भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जता चुका है कि दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के पिछले कई रिकार्ड टूट सकते हैं.
