WB Bengal: BJP कार्यकर्ता की मां के निधन पर Mamata Banerjee का पलटवार, दिया Amit Shah के ट्वीट का जवाब
Zee News
शोभा मजूमदार (Shova Majumdar) की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधा, लेकिन अब टीएमसी ने भी पलटवार किया है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ट्वीट का जवाब दिया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की 85 वर्षीय मां शोभा मजूमदार की मौत के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है. पहले भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधा, लेकिन अब टीएमसी ने भी पलटवार किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ट्वीट का जवाब दिया है और कहा है कि उत्तर प्रदेश का क्या हाल है. Anguished over the demise of Bengal’s daughter Shova Majumdar ji, who was brutally beaten by TMC goons. शोभा मजूमदार की मौत के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, 'उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की घटनाओं पर कुछ नहीं बोलते हैं, लेकिन बंगाल में कुछ होता है तो ट्वीट कर देते हैं. मैं किसी भी हत्या का सपोर्ट नहीं करती हूं चाहे जो भी हो.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि बहन की मौत कैसे हुई. हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. अमित शाह कहते हैं कि बंगाल का क्या हाल है. हम पूछते हैं कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का क्या हाल है? हाथरस में क्या स्थिति है?'More Related News