
Watch: कभी गोद में उठाकर तो कभी बाहों में भरकर टेरेंस ने Nora Fatehi के साथ किया ऐसा डांस, देखते रह गए देखने वाले
ABP News
Nora Fatehi Video: नोरा फतेही (Nora Fatehi) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) 'भीगी भीगी रातों में' (Bheegi Bheegi Raaton Mein) जैसे सुपरहिट गाने पर एक बेहतरीन डांस परफॉरमेंस दी.
Nora Fatehi Dance: नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कम समय में ही बॉलीवुड में बेहतरीन जगह बना ली है. उन्होंने अपने डांस के जरिए ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जिसकी बाकी लोग केवल कल्पना कर सकते हैं. नोरा के समय-समय पर एक से बढ़कर एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आज हम आपको एक और वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें नोरा ने कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दी थी.
दरअसल, ये वीडियो डांस रियलटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) का है जिसमें नोरा मेहमान बनकर पहुंची थीं. नोरा ने यहां शो के सेलिब्रिटी जज में से एक टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ बेहद रोमांटिक परफॉरमेंस देकर सबकी बोलती बंद कर दी थी. वीडियो की शुरुआत में गीता कपूर (Geeta Kaput) कहती हैं कि टेरेंस को रेट्रो गाने बहुत पसंद हैं और वह एक डांस परफॉर्म करना चाहते हैं जिसमें नोरा उनका साथ देंगी.
