
Virat vs Kumble: विराट कोहली की शिकायत वाली बात पर विनोद राय को देनी पड़ी सफाई, जानें क्या कहा
AajTak
पूर्व कोच अनिल कुंबले के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली का विवाद उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. विनोद राय ने अपनी किताब में विराट की शिकायत का खुलासा कर इसे एक बार फिर से तूल दे दिया है.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच विवाद का जिक्र अपनी किताब में करने के बाद पूर्व नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक (CAG) विनोद राय ने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने तत्कालीन कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद को लेकर कहा कि दोनों में कोई भी मतभेद नहीं था. अनिल कुंबले ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद दोनों दिग्गजों के बीत विवाद की खबर पूरी तरह से खुलकर सामने आई थी.
हाल ही में विनोद राय ने किताब (Not just a Night Watchman: My innings in the BCCI) लिखी है. इस किताब के जरिए विनोद राय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ बिताए गए अपने उन दिनों के बारे में बताया है. प्रशासकों की समिति (CoA) के प्रमुख रहे विनोद राय ने अपनी किताब में जिक्र किया है कि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने बोर्ड से कोच अनिल कुंबले को लेकर शिकायत की थी. उन्होंने लिखा कि विराट ने बोर्ड के अधिकारियों को बताया था कि टीम के युवा खिलाड़ी अनिल कुंबले से डरे हुए रहते हैं.
विवाद पर विनोद राय ने दी सफाई
पूर्व CAG रहे विनोद राय ने अब अपनी इसी बात पर सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी किताब में सिर्फ उस बात का जिक्र किया, जो विराट ने बोर्ड के सामने रखी. उन्होंने कहा, 'यह कहना सही नहीं है कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद थे. उनके बीच कोई मतभेद नहीं थे. मैंने केवल इतना लिखा है कि जब अनिल कुंबले के अनुबंध को बढ़ाने का समय आया, तो हमने टीम से परामर्श किया और फिर विराट ने कहा कि टीम के जूनियर सदस्य अनिल कुंबले से उनके अनुशासन के कारण भयभीत महसूस करते हैं.'
उन्होंने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि, 'अनिल कुंबले और कोहली में मतभेद जैसा कुछ नहीं था. न तो मुझे ऐसी कोई जानकारी थी और न ही मैंने लिखा है.' बोर्ड ने विराट कोहली को समझाने की कोशिश कि कोच का चयन क्रिकेट की सलाहकार समिति (CAC) द्वारा किया जाता है. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली सीएसी ने पहले केवल अनिल कुंबले को कोच के रूप में चुना था.'
पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच हुए विवाद की वजह से अनिल कुंबले सिर्फ एक साल टीम इंडिया के कोच रहे, उनके बाद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया गया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










