
Virat Kohli Test Retirement Post: 'दिल भारी जरूर है...', टेस्ट क्रिकेट से थी कोहली को मोहब्बत, रिटायरमेंट पोस्ट में हुए इमोशनल
AajTak
Virat Kohli’s Test Retirement Post: विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर रिटायरमेंट का ऐलान किया. इस पोस्ट में कोहली की टेस्ट क्रिकेट के प्रति मोहब्बत साफ तौर पर नजर आई. देखें उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा.
Virat Kohli Test Retirement instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर इस फैसले की जानकारी दी. कोहली के इस पोस्ट में उनकी टेस्ट क्रिकेट के प्रति बेपनाह मोहब्बत साफ नजर आई.ध्यान रहे कोहली का यह संन्यास भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले हुआ है.
12 मई को कोहली ने एक पोस्ट लिखा और कहा- आज टेस्ट क्रिकेट में मेरा सफर शुरू हुए 14 साल हो गए हैं. जब पहली बार मैंने टीम इंडिया की टेस्ट कैप पहनी थी, तब नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे इतना कुछ सिखाएगा. टेस्ट क्रिकेट कुछ अलग ही होता है.सफेद कपड़ों में खेलने का एक खास एहसास होता है, लंबा संघर्ष, शांत माहौल, और वो छोटे-छोटे पल जो शायद कोई न देखे, लेकिन हमेशा दिल में रह जाते है.
यह भी पढ़ें: 7 मई को रोहित, 12 को कोहली... टेस्ट क्रिकेट में ROKO युग खत्म, ऐसा रहा क्रिकेट करियर
अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो दिल भारी जरूर है, लेकिन मैं जानता हूं कि ये सही समय है. मैंने इसे अपना सब कुछ दिया, और इस खेल ने मुझे उससे कहीं ज्यादा वापस दिया. मैं दिल से शुक्रगुजार हूं. इस खेल का, उन साथियों का जिनके साथ मैदान साझा किया, और उन सभी लोगों का जिन्होंने इस सफर में मेरा हौसला बढ़ाया. टेस्ट करियर की यादें हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान लाएंगी.
विराट कोहली से पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई को) को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया. हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे, जो उनका मजबूत पक्ष रहा है. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था. वहीं विराट ने भी तब संन्यास को ऐलान किया था.
रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था- सभी को नमस्कार, मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, व्हाइट बॉल जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












