
Virat Kohli Retirement: 50 से कम का एवरेज, 10 हजार रन भी पूरे नहीं... अचानक विराट के संन्यास से हर कोई हैरान
AajTak
विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 210 पारियों में कोहली के बल्ले से 9230 रन निकले हैं. वहीं, उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन है. कोहली का टेस्ट एवरेज भी 46.85 का है और स्ट्राइक रेट 55 से ऊपर है. कोहली ने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं जबकि कोहली के बल्ले से 7 दोहरे शतक भी आए हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है. क्योंकि कोहली की फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए हर किसी को ये लगता था कि विराट अभी आराम से 3-4 साल टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. कई दिग्गजों ने भी विराट से टेस्ट क्रिकेट खेलते रहने की अपील की थी. लेकिन इन सबके बीच कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया. कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला क्यों हैरान करने वाला है, इसे समझने के लिए हमें उनके टेस्ट करियर पर एक नजर डालनी होगी...
ऐसा रहा है कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 210 पारियों में कोहली के बल्ले से 9230 रन निकले हैं. वहीं, उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन है. कोहली का टेस्ट एवरेज भी 46.85 का है और स्ट्राइक रेट 55 से ऊपर है. कोहली ने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं जबकि कोहली के बल्ले से 7 दोहरे शतक भी आए हैं. ऐसे में कोहली के पास टेस्ट फॉर्मेट में 10 हजारी बनने और शतकों का रिकॉर्ड कायम करने का एक बढ़िया मौका था. लेकिन कोहली ने संन्यास ले लिया.
बता दें कि 36 साल के विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे.
कोहली का ये संन्यास का फैसला ऐसे समय में आया है जब चयनकर्ता कुछ ही दिनों में इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने वाले थे. बता दें कि कोहली ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था.
विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.












