
Virat Kohli LBW Controversy: विराट कोहली के साथ नाइंसाफी कब तक... इन पांच मौकों पर भी हो चुके हैं खराब अंपायरिंग का शिकार
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया. रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है, लेकिन थर्ड अंपायर सहमत नहीं थे. यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली को लेकर दिया गया फैसला विवादास्पद रहा हो.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट कोहली के विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है. कोहली को मुकाबले के दूसरे दिन थर्ड अंपायर ने विवादास्पद तरीके से एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया. रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है, लेकिन तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ इससे सहमत नहीं थे और उन्होंने पैड फर्स्ट माना. इस गलत फैसले के बाद अंपायर्स फैन्स के निशाने पर हैं.
डीआरएस तकनीक क्रिकेट की दुनिया के लिए एक वरदान रही है, लेकिन इस तकनीक पर अब भी सवाल खड़े होते हैं. देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली को लेकर दिया गया फैसला विवादास्पद रहा हो. पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे मौके आए जब कोहली आउट होने के मामले में अनलकी रहे और उन्हें अंपायर उस दौरान नॉटआउट भी दे सकते थे.
क्लिक करें- ICC के ही नियमों के खिलाफ है विराट कोहली का विकेट, पढ़ें अंपायर ने किस तरह दिया OUT
भारत-जिम्बाब्वे 2013: साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में काइल जार्विस की गेंद परआक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में कोहली मैल्कम वॉलर के हाथों लपके गए थे. वॉलर कैच को लेकर सुनिश्चित नहीं थे और उन्होंने अंपायर से समीक्षा करने का अनुरोध किया. रिप्ले में स्पष्ट नहीं था कि कैच सही से लपका गया है या नहीं, लेकिन कोहली को आउट दे दिया गया. उन्होंने फैसले को लेकर दोनों मैदानी अंपायरों से बहस भी की थी.
एशिया कप 2016: साल 2016 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली पारी के15वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उस समय रिप्ले से साफ पता चला कि था कोहली के बल्ले से गेंद लगकर पैड पर टकराई थी, लेकिन मैदानी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने अपनी उंगली उठा दी. कोहली 51 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली आउट होने से काफी नाराज थे और उन्होंने अंपायर्स से उस दौरान बहस भी की थी. इसके लिए कोहली पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.
क्लिक करें- क्या है विराट कोहली का LBW आउट विवाद? गौतम गंभीर और नाथन लियोन ने किया अंपायर का सपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











