
Virat Kohli LBW Controversy: विराट कोहली के साथ नाइंसाफी कब तक... इन पांच मौकों पर भी हो चुके हैं खराब अंपायरिंग का शिकार
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया. रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है, लेकिन थर्ड अंपायर सहमत नहीं थे. यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली को लेकर दिया गया फैसला विवादास्पद रहा हो.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट कोहली के विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है. कोहली को मुकाबले के दूसरे दिन थर्ड अंपायर ने विवादास्पद तरीके से एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया. रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है, लेकिन तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ इससे सहमत नहीं थे और उन्होंने पैड फर्स्ट माना. इस गलत फैसले के बाद अंपायर्स फैन्स के निशाने पर हैं.
डीआरएस तकनीक क्रिकेट की दुनिया के लिए एक वरदान रही है, लेकिन इस तकनीक पर अब भी सवाल खड़े होते हैं. देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली को लेकर दिया गया फैसला विवादास्पद रहा हो. पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे मौके आए जब कोहली आउट होने के मामले में अनलकी रहे और उन्हें अंपायर उस दौरान नॉटआउट भी दे सकते थे.
क्लिक करें- ICC के ही नियमों के खिलाफ है विराट कोहली का विकेट, पढ़ें अंपायर ने किस तरह दिया OUT
भारत-जिम्बाब्वे 2013: साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में काइल जार्विस की गेंद परआक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में कोहली मैल्कम वॉलर के हाथों लपके गए थे. वॉलर कैच को लेकर सुनिश्चित नहीं थे और उन्होंने अंपायर से समीक्षा करने का अनुरोध किया. रिप्ले में स्पष्ट नहीं था कि कैच सही से लपका गया है या नहीं, लेकिन कोहली को आउट दे दिया गया. उन्होंने फैसले को लेकर दोनों मैदानी अंपायरों से बहस भी की थी.
एशिया कप 2016: साल 2016 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली पारी के15वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उस समय रिप्ले से साफ पता चला कि था कोहली के बल्ले से गेंद लगकर पैड पर टकराई थी, लेकिन मैदानी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने अपनी उंगली उठा दी. कोहली 51 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली आउट होने से काफी नाराज थे और उन्होंने अंपायर्स से उस दौरान बहस भी की थी. इसके लिए कोहली पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.
क्लिक करें- क्या है विराट कोहली का LBW आउट विवाद? गौतम गंभीर और नाथन लियोन ने किया अंपायर का सपोर्ट

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











