
Virat Kohli, Ind Vs Sa: विराट कोहली की तपस्या फिर काम नहीं आई, 20 के स्ट्राइक रेट से बनाए 29 रन
AajTak
केपटाउन में जारी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने एक बार फिर अपने नैचुरल गेम से हटकर खेल दिखाया. लेकिन विराट कोहली की ये तपस्या काम नहीं आई और 29 रन के स्कोर फिर फिर बाहर जाती गेंद को छेड़ते हुए वह आउट हो गए.
Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में चूक गए हैं. केपटाउन में जारी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने एक बार फिर अपने नैचुरल गेम से हटकर खेल दिखाया. लेकिन विराट कोहली की ये तपस्या काम नहीं आई और 29 रन के स्कोर फिर फिर बाहर जाती गेंद को छेड़ते हुए वह आउट हो गए. विराट कोहली के सामने टीम इंडिया को संभालने की चुनौती थी, क्योंकि एक वक्त पर भारत के 58 रन पर चार विकेट गिर गए थे. ऐसे में विराट कोहली ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला, दोनों की साझेदारी में विराट कोहली ने बैक गियर लिया और ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नज़र आए.

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












