
Virat Kohli, Ind Vs Sa: विराट कोहली की तपस्या फिर काम नहीं आई, 20 के स्ट्राइक रेट से बनाए 29 रन
AajTak
केपटाउन में जारी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने एक बार फिर अपने नैचुरल गेम से हटकर खेल दिखाया. लेकिन विराट कोहली की ये तपस्या काम नहीं आई और 29 रन के स्कोर फिर फिर बाहर जाती गेंद को छेड़ते हुए वह आउट हो गए.
Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में चूक गए हैं. केपटाउन में जारी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने एक बार फिर अपने नैचुरल गेम से हटकर खेल दिखाया. लेकिन विराट कोहली की ये तपस्या काम नहीं आई और 29 रन के स्कोर फिर फिर बाहर जाती गेंद को छेड़ते हुए वह आउट हो गए. विराट कोहली के सामने टीम इंडिया को संभालने की चुनौती थी, क्योंकि एक वक्त पर भारत के 58 रन पर चार विकेट गिर गए थे. ऐसे में विराट कोहली ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला, दोनों की साझेदारी में विराट कोहली ने बैक गियर लिया और ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नज़र आए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












