
Virat Kohli IND Vs PAK: किंग कोहली ने रचा इतिहास, पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, सचिन का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 47वां शतक रहा. कोहली ने इस पारी के दौरान वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए. सचिन वनडे इंटरनेशनल में 13 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ पांचवें बल्लेबाज हैं.
एशिया कप 2023 के सुपर-चार स्टेज में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला. कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की 77वीं एवं वनडे इंटरनेशनल की 47वीं सेंचुरी पूरी की. कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
इस पारी के दौरान कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने इस मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे. वहीं विराट ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 267 पारियां ली हैं.
Fastest to 13000 ODI runs. Take a bow, @imVkohli 🙌🙌#TeamIndia pic.twitter.com/UOT6HsJRB2
सचिन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही पूरे किए थे 13 हजार रन वैसे यह एक गजब संयोग है कि 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने भी 13 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ पूरे कर किए थे. उन्होंने 16 मार्च 2004 को रावलपिंडी में 330 मैच की 321वीं पारी में ऐसा किया था. उस मैच में सचिन ने 141 रनों की आतिशी पारी खेली थी. जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 12 रनों से हराया था.
अब विराट ने भी अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की तरह इस मैच में शतक जड़कर 13 हजार रन पूरे कर लिए, वो भी पाकिस्तान के खिलाफ. कोहली सचिन के अलावा रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ही वनडे इंटरनेशनल में 13 हजार रन पूरे कर पाए थे. पोंटिंग ने 341वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं कुमार संगकारा ने 363वीं पारी में यह कीर्तिमान रचा था. वहीं सनथ जयसूर्या ने 416वीं पारी में यह कारनामा कर दिखाया था.
ODI क्रिकेट में सबसे तेज 13 रन हजार रन विराट कोहली- 267 पारी, कोलंबो 2023 सचिन तेंदुलकर- 321 पारी, रावलपिंडी 2004 रिकी पोंटिंग- 341 पारी, ओवल 2010 कुमार संगकारा- 363 पारी, हम्बनटोटा 2014 सनथ जयसूर्या- 416 पारी, दांबुला 2009

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










