
Virat Kohli Ind Vs Eng 2nd ODI: अटकलों को विराम, दूसरा वनडे खेलने उतरे विराट कोहली, ये प्लेयर हुआ बाहर
AajTak
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेल रहे हैं. पहले मैच में वह ग्रोइन एंजरी की वजह से बाहर थे, लेकिन अब उनकी वापसी हुई है. लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या है जानिए...
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को लॉर्ड्स में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है और यहां से नज़र सीरीज़ पर कब्जा जमाने की है. भारतीय फैन्स के लिए इस मैच में सबसे बड़ी खबर यह है कि विराट कोहली की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
दूसरे वनडे की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें ग्रोइन एंजरी की वजह से विराट कोहली पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे, ऐसे में अटकलें थी कि वह अभी फिट नहीं हैं और दूसरे वनडे से भी बाहर हो सकते हैं. लेकिन टॉस से कुछ वक्त पहले ही लॉर्ड्स के मैदान से फोटो, वीडियो आए जिसमें वह प्रैक्टिस कर रहे थे और अब वह दूसरा वनडे मैच खेल रहे हैं.
Welcome back to Lord's, @BCCI 👋#LoveLords | #ENGvIND pic.twitter.com/Sp4DOhnGFo
विराट कोहली की एंट्री प्लेइंग-11 में हुई तो श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ा है. पहले वनडे में श्रेयस अय्यर को बैटिंग का मौका ही नहीं मिला था, क्योंकि रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी ने खुद ही लक्ष्य हासिल कर लिया था और भारत 10 विकेट से मैच जीता था.
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली इस वक्त काफी दबाव में है, हर किसी की नज़रें उनपर टिकी हैं. विराट कोहली ने लंबे वक्त से कोई शतक नहीं जड़ा है, कोई बड़ी पारी नहीं खेली है और जैसा उनका रुतबा रहा है वैसा खेल नहीं दिख पाया है.
बता दें कि आज ही टीम इंडिया के वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टी-20 टीम का ऐलान किया गया है. पांच मैच की सीरीज़ के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. विराट को आराम देने पर फैन्स का मिला-जुला रिएक्शन आया और कुछ लोगों ने इसे ‘ड्रॉप’ करार दिया.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












