
Virat Kohli IND vs ENG: 'उनका दिन नहीं था...', विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग की उम्मीदों पर फेरा पानी
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में आयोजित दूसरे वनडे में कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर महज 59 रन बना पाए हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को लॉर्डस में आयोजित दूसरे वनडे में कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली को डेविड विली ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया.
वैसे कोहली अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान काफी कॉन्फिडेंस में दिखाई दिए और तीन बेहतरीन चौके जड़ चुके थे. तब सब को उम्मीद बंधी थी कि कोहली आज लॉर्ड्स में धमाल मचाने जा रहे हैं. कोहली के शॉट्स को देखकर सहवाग भी काफी प्रभावित थे और उन्हें भी लग रहा था कि यह कोहली का दिन हो सकता है. सहवाग ने ट्वीट किया, 'आज लगता है कि कोहली का दिन है.'
लेकिन कुछ ही देर में सहवाग की उम्मीदें टूट गईं. विली ने उन्हें एक ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर फंसा लिया. कोहली के आउट होने के बाद सहवाग ने लिखा, 'यह कोहली का दिन नहीं था.'
मौजूदा दौरे पर बनाए सिर्फ 59 रन
विराट कोहली इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर पांच पारियों में सिर्फ 59 रन बना पाए हैं. एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की पहली एवं दूसरी पारी को मिलाकर कोहली ने 31 रनों का योगदान दिया. इसके बाद टी20 सीरीज में दो मैचों में वह 1 और 11 रन ही बना पाए. अब वनडे सीरीज में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर वह 16 रन बनाकर चलते बने.
भारत की सौ रनों से हार

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












