
Virat Kohli Fined MCG Test: 19 साल के लड़के से टक्कर पर विराट कोहली को ICC ने दी सजा, सिर्फ 5 घंटे के अंदर एक्शन
AajTak
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने सैम कोंस्टास को कंधा मारा था. कोहली पर अब आईसीसी ने एक्शन लिया है. उनपर जुर्माना लगाया है. कोहली ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
Virat Kohli fined 20% in Boxing Day Test: विराट कोहली पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तगड़ा एक्शन लिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है. यह वाकया बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन (26 दिसंबर) को हुआ. क्रिकबज की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है.
कोहली निलंबन से बच गए!
यानी इस फैसले के चलते विराट कोहली निलंबन से बच गए. कोहली पर आईसीसी ने करीब पांच घंटों में ही एक्शन लिया है, जिससे फैन्स चकित हैं. आईसीसी ने टेस्ट मैच के पहले ही दिन यह फैसला सुनाया है. ज्यादातर मामलों में टेस्ट मैच समाप्ति के बाद खिलाड़ी पर एक्शन को सार्वजनिक किया जाता है. विराट-कोंस्टास मामले में इस फैसले को दुर्लभ माना जा सकता है.
विराट कोहली को ICC की आचार संहिता (CoC) के आर्टिकल 2.12 का दोषी पाया गया है. इसके तहत क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषेध है. यदि खिलाड़ी जानबूझकर/लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या उन्हें कंधा मारता है, तो उसपर फाइन लगाया जा सकता है या निलंबित किया जा सकता है.
यह पूरा वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच के ब्रेक के दौरान हुआ. तब सैम कोंस्टास को विराट कोहली ने उस समय कंधा मारा, जब वह भारतीय खिलाड़ी के पास से गुजर रहे थे. कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा. अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने किसी तरह मामला शांत कराया.
विराट कोहली को 2019 के बाद से पहली बार कोई डिमेरिट अंक मिला है. डिमेरिट अंक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में दो सालों तक रहते हैं. अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे 19 साल के कोंस्टास ने बल्ले से प्रभावित किया था. कोस्टास ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












