
Virat Kohli: विराट कोहली का अनोखा अंदाज, भांगड़ा वाली एक्सरसाइज से लूट लिया दिल, Video
AajTak
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए आराम दिया गया है. कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा काफी निराशाजनक रहा था. अब कोहली कुछ दिनों के ब्रेक पर होंगे क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 एवं वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. कोहली के अब अगस्त महीने के अंत में शुरू हो रहे एशिया कप के जरिए क्रिकेट फील्ड पर लौटने की संभावना है.
33 साल के कोहली के बैट से भले ही रन ना बरस रहे हों लेकिन वह फिटनेस को लेकर कोताही कभी नहीं बरतते है. इसी कड़ी में कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भांगड़ा वाली एक्सरसाइज कर रहे हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में पंजाबी म्यूजिक बज रहा है. कोहली के इस अंदाज को देखरकर लगता है कि वह फॉर्म में वापस आने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
कोहली ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'यह लंबे समय से पेंडिंग था, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें ज्यादा देर नहीं हुई है.' एक घंटे में ही कोहली के वीडियो पर 15 लाख से ज्यादा लाइक आ गए.
2019 में बनाया था आखिरी शतक
विराट कोहली को शतक बनाए काफी अरसा बीत चुका है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से विराट कोहली 68 मैचों की कुल 79 पारियों में 2554 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका एवरेज 35.47 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 53.64 से मेल नहीं खाता है.
इंग्लैंड दौरे में बनाए 76 रन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











