
VIDEO: होली की भीड़ के लिए रेलवे ने कसी कमर, नई दिल्ली स्टेशन पर बनाई गई ये नई व्यवस्था
AajTak
महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ के बाद होली पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने बड़ी तैयारी की है. क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया गया है और जो टेंपरेरी वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहर बनाया गया था अब इसे परमानेंट वेटिंग एरिया में बदल दिया गया है. यहीं पर टिकट काउंटर की व्यवस्था भी की गई है.
होली के त्योहार पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए जबरदस्त व्यवस्था की गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होली के मौके पर भी महाकुंभ जैसे व्यवस्था की गई है ताकि ज्यादा भीड़ होने पर भी भगदड़ जैसी स्थिति न बने.
दरअसल महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुईं भगदड़ के बाद एक टेंपरेरी वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहर बनाया गया था. अब इसे परमानेंट वेटिंग एरिया में बदल दिया गया है. यहीं पर टिकट काउंटर की व्यवस्था भी की गई है. यहां से किसी भी यात्री को तभी प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा जब उसकी ट्रेन का टाइम होगा और उसके पास कंन्फर्म टिकट होगा.
वेटिंग एरिया के बाहर और प्लेटफार्म के बीच भी रेलवे की व्यवस्था काफ़ी चुस्त है. अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए अलग अलग गेट बनाए गए हैं. सभी गेट पर रेलवे और आरपीएफ के कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो लगातार अनाउंसमेंट के ज़रिए यात्रियों को गाइड कर रहे हैं. ये पूरी क़वायद इसलिए की गई है ताकि प्लेटफार्म भी पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके.
हालांकि कितने यात्री एक ट्रेन में जाएंगे इसको लेकर कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है. वेटिंग टिकट वालों को ज़रूर बाहर रोकने की बात कही जा रही लेकिन जनरल टिकट लेकर कोई भी प्लेटफार्म तक और फिर ट्रेन के अंदर कोई भी पहुंच सकता है.
बता दें कि होली और छठ दो ऐसे मौके होते हैं जिसमें उत्तर भारत खासतौर पर बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है क्योंकि इन त्याहारों के मौके पर दिल्ली और दूसरे शहरों में काम करने वाले तमाम लोग अपने घर की तरफ लौटते हैं.

आखिरकार बीजेपी को लंबी तलाश के बाद नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल ही गया. बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन बिहार में इस वक्त सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं और उन्हें बिहार का युवा चेहरा माना जाता है. वो भारतीय युवा जनता मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं.

नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वे बिहार सरकार में मंत्री हैं और संगठन में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. नितिन नबीन ने पिछले कई वर्षों से युवा राजनीति और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और नेतृत्व ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई थी.

कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की बात कही है और बताया कि सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस रैली का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और दबाव बनाना है ताकि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.










