
VIDEO: वाटरफॉल में अचानक आई बाढ़, उफनते पानी में फंसे मां-बेटे यूं निकले
AajTak
इस घटना का एक वीडियो सामने (Viral Video) आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) कितना खतरनाक था. आसपास लोगों की भीड़ को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सालेम जिले (Salem District) के अनाइवरी वाटरफॉल (Anaivari Waterfall) में एक महिला अपने पांच साल के बच्चे के साथ फंस गई. एक तरफ पानी का तेज बहाव था और दूसरी तरफ फिसलन भरी चट्टान. ऐसे में मां और बेटे का बचना मुश्किल लग रहा था.
More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












