
नवाज शरीफ के पोते की दुल्हन ने पहना भारतीय डिजाइनर का लहंगा, PAK में छिड़ी तीखी बहस
AajTak
नवाज़ शरीफ़ के पोते जुनैद सफ़दर की शादी में दुल्हन शंज़े अली रोहैल के भारतीय डिज़ाइनर सब्यसाची और तरुण ताहिलियानी के कपड़े पहनने पर पाकिस्तानी इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर की शादी इन दिनों चर्चा में है. लेकिन वजह सिर्फ शाही जश्न नहीं, बल्कि दुल्हन का पहनावा है. पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर की शादी में उनकी दुल्हन शंजे अली रोहैल ने मेहंदी और शादी के मौके पर भारतीय मशहूर डिजाइनरों के परिधान पहने, जिसके बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर जमकर बहस शुरू हो गई. कुछ लोगों ने इसे फैशन की पसंद बताया, तो कुछ ने इस फैसले पर सवाल उठाए.
दुल्हन की ड्रेस सोशल मीडिया पर वायरल लाहौर में हुई इस भव्य शादी में उनकी दुल्हन शंज़े अली रोहैल के कपड़ों ने खास तौर पर सोशल मीडिया का ध्यान खींचा. मेहंदी की रस्म में शंजे अली ने मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना. वहीं, शादी के मुख्य समारोह में उन्होंने तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई भारी लाल साड़ी पहनी, जिसके साथ उन्होंने हीरे का चोकर और बड़े पन्ने वाला हार भी पहना था.
भारतीय डिजाइनरों के कपड़ों पर बहस शुरू भारतीय डिजाइनरों के कपड़े पहनने की वजह से पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि इतने बड़े परिवार की शादी में पाकिस्तानी डिजाइनरों को मौका मिलना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा- भारत को पैसा क्यों दे रही हो?

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












