
ऊंची बिल्डिंग पर लटके पेंटर से पूछी सैलरी, जवाब सुन महिला को लगा झटका! वीडियो वायरल
AajTak
दुनिया भर के लोगों में हमेशा यह जानने की उत्सुकता रहती है कि कोई इंसान अपने काम से कितना कमा लेता है. ऐसी ही एक क्यूरिसिटी उस समय हुई जब एक महिला ने सैकड़ों फीट ऊंची इमारत पर लटके पेंटर से उसकी कमाई पूछ ली. लेकिन जो जवाब मिला, उसने वीडियो को रातों-रात वायरल कर दिया.
दुनिया में हर तरह के काम है. कुछ काम में रिस्क भी होते हैं. वैसे ही एक काम है हाईराइज बिल्डिंग पर लटककर काम करने वाले लोग. इस काम में रिस्क भी रहता है. सेफ्टी मेजर भी रहता है. और ऐसा काम करने वाले लोगों को लोग जज भी करते हैं जैसे मजबूर हैं तो ये काम कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इसी बात को साबित करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स ऊंची बिल्डिंग पर लटका हुआ है. वो पेंटिग कर रहा है. वीडियो बनाने वाली महिला का नाम सानिया मिर्ज़ा है, जो नीचे खड़े होकर उससे बातचीत करती दिखती हैं.
'कितना कमाते हो?' पेंटर का जवाब बना रियलिटी चेक
शुरू में उनकी बातचीत हल्की-फुल्की होती है. सानिया मजाक में पूछती हैं कि क्या सेफ्टी हार्नेस की वजह से उसे कमर दर्द होता है और क्या इतनी रिस्क वाली नौकरी करने पर उसकी कमाई अच्छी होती होगी.पेंटर मुस्कुराते हुए कहता है कि उसे कोई दिक्कत नहीं होती और वह महीने में 35,000 रुपये कमाता है. ये सुनकर सानिया भी चौंक जाती हैं. इस पर सानिया कहती हैं आपने तो हमारी डिग्री पर थूक दिया,लेकिन इसके बाद जो खुलासा होता है, वो सभी को और भी हैरान कर देता है.
यह भी पढ़ें: दिनभर ई-रिक्शा चलाकर कितनी होती है कमाई? जवाब सुनते ही हैरान रह गया शख्स, Video वायरल
गन्ना बेचकर सालाना करीब 10 लाख रुपये

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












