
देसी कंपनी ला रही दो स्क्रीन वाला सस्ता फोन, आगे ही नहीं पीछे भी मिलेगा डिस्प्ले
AajTak
Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.
देसी स्मार्टफोन ब्रांड Lava जल्द ही एक नया डिवाइस लेकर आ रहा है. कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Lava Blaze Duo 3 की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. ये फोन ऐमेजॉन पर उपलब्ध होगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसे लिस्ट भी कर दिया गया है, जहां इसका डिजाइन और कुछ फीचर्स टीज किए गए हैं.
स्मार्टफोन मैट फिनिश और फ्लैट रियर पैनल के साथ आता है. फोन के रियर साइड में एक डिस्प्ले दिया गया है. यानी कैमरा मॉड्यूल के साथ ही ये डिस्प्ले मिलेगा. फोन में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. आइए जानते हैं इस हैंडसेट की खास बातें.
ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फोन की डिटेल्स शेयर की हैं. Lava Blaze Duo 3 को कंपनी 19 जनवरी को लॉन्च करेगी. इसका एक टीजर ब्रांड ने जारी किया है. फोन का रियर पैनल फ्लैट होगा. कंपनी ने इसका ब्लैक कलर वेरिएंट टीज किया है. ये फोन काफी हद तक ब्रांड के Lava Blaze Duo जैसा ही लग रहा है.
यह भी पढ़ें: Lava Agni 4 लॉन्च, 50MP का फ्रंट और 50MP का रियर कैमरा, इतने रुपये है कीमत
लावा ने पहले भी डुअल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने Lava Agni 3 को डुअल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, Agni 3 कंपनी का फ्लैगशिप फोन है. इस एडिशनल स्क्रीन का इस्तेमाल नोटिफिकेशन चेक करने, म्यूजिक कंट्रोल करने, सेल्फी के तौर पर या कुछ ऐप्स को एक्सेस करने में कर सकते हैं.
Lava Blaze Duo 3 ऐमेजॉन पर लिस्ट है. कंपनी ने इस फोन का मूनलाइट ब्लैक कलर वेरिएंट टीज किया है. ये स्मार्टफोन Android 15 पर काम करेगा. इसमें 6.6-inch के Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 Nits की है. फोन में 1.6-inch का सेकेंडरी रियर डिस्प्ले मिलेगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










