)
Valentine Day Special: अलग धर्म, अलग प्रदेश, फिर भी हुए थे एक... जानें सचिन पायलट और सारा की प्रेम कहानी
Zee News
Sachin Pilot Sara Abdullah Love Story: सचिन और सारा की लव स्टोरी लंदन में शुरू हुई थी. अलग धर्म होने के बाद भी दोनों ने शादी कर ली. फिर दोनों का तलाक भी हो गया.
नई दिल्ली: Sachin Pilot Sara Abdullah Love Story: राजस्थान के धोरों में पले बढ़े लड़के का कश्मीर की बर्फीली घाटी में खिलखिलाती लड़की से प्रेम हो जाना किसी अभूतपूर्व घटना से कम नहीं. ये बिलकुल ऐसा है जैसे नदी के दो किनारों का मिलना. लेकिन ऐसा हुआ है. कांग्रेस के तेज-तर्रार नेताओं में सचिन पायलट का नाम सबसे पहले आता है. सचिन पायलट का राजनीतिक जीवन काफी चर्चा में रहा है, लेकिन निजी जीवन में भी लोगों को खूब दिलचस्पी है. हाल ही में सचिन पायलट ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने नामांकन में बताया कि उनका पत्नी सारा पायलट से तलाक हो गया है. जितनी सुर्खियां इनके तलाक ने बनाई, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां इनकी लव स्टोरी ने बनाई थी. वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर इनकी प्रेम कहानी जानते हैं.
