
US में 10 लोगों की जान लेने वाले अहमद एलिसा की उम्र 21 साल, सीरिया में जन्मा
AajTak
अमेरिका के कोलेराडो शहर में दिन दहाड़े 10 लोगों की हत्या करने वाले शख्स की पहचान 21 साल के अहमद एलिसा के तौर पर हुई है. अहमद के बारे में एफबीआई को पहले से ही पता था. उसके हिंसक व्यवहार पर भी कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं, अहमद के परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि वो मानसिक रूप से बीमार है.
अमेरिका के कोलेराडो शहर में दिन दहाड़े 10 लोगों की हत्या करने वाले शख्स की पहचान 21 साल के अहमद एलिसा के तौर पर हुई है.अहमद के बारे में एफबीआई को पहले से ही पता था. उसके हिंसक व्यवहार पर भी कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं, अहमद के परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि वो मानसिक रूप से बीमार है. अहमद का जन्म सीरिया में हुआ था. वो हाई स्कूल में रेसलिंग करने के लिए भी पहचाना जाता रहा है. वो तीन साल की उम्र में सीरिया से अमेरिका आ गया था. अहमद पिछले कई सालों से कोलोराडो के अरवाडा में रह रहा था. उसने जिस स्टोर में गोलीबारी की वो उसके घर से तीस मील की दूरी पर है. सोमवार की दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर उसने किंग सूपर्स ग्रोसरी स्टोर पर ओपन फायरिंग कर दी थी और 10 लोगों को मार गिराया था. उसे लगभग साढे़ तीन बजे कस्टडी में लिया गया था. पहले अस्पताल में उसके जख्मी पैर का इलाज कराया गया और उसके बाद से ही अहमद बोल्डर काउंटी जेल में बंद है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












