
US और Britain की एक गलती से सैकड़ों अफगानियों की जान खतरे में, Taliban को सौंप दी ‘दुश्मनों’ की पूरी लिस्ट
Zee News
तालिबान उन लोगों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है, जिन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन की मदद की थी. तालिबान के इस काम को अब यूएस और यूके ने और भी ज्यादा आसान कर दिया है. एक ने जहां मदद करने वालों की लिस्ट अपनी एंबेसी में ही छोड़ दी. वहीं दूसरा खुद जाकर उसे तालिबान को सौंप आया.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) से निकलने की जल्दबाजी में ब्रिटेन और अमेरिका (UK & US) ऐसी गलती कर बैठे हैं, जिससे सैकड़ों अफगानियों की जान खतरे में पड़ गई है. ब्रिटिश एंबेसी के कर्मचारी जहां उन लोगों की लिस्ट काबुल में ही छोड़ आए, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनकी मदद की थी. वहीं, अमेरिका ने खुद ऐसी लिस्ट तालिबान (Taliban) के हाथों में सौंप दी है. इस लिस्ट में लोगों का नाम, पता और संपर्क जानकारी सब कुछ है. ऐसे में तालिबान के लिए उन्हें ढूंढकर सजा देना और भी ज्यादा आसान हो गया है. बता दें कि तालिबान विदेशी सेनाओं की मदद करने वालों को मौत के घाट उतार रहा है. हाल ही में अफगान पुलिस चीफ को भी उसने खौफनाक मौत दी थी. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान (Afghanistan) कवर कर रहे पत्रकार एंथनी लोयड (Anthony Loyd) जब काबुल एंबेसी पहुंचे तो उन्हें वहां कई कागज बिखरे दिखाई दिए. इन कागजों में वो लिस्ट भी शामिल थी, जिसमें ब्रिटेन की सहायता करने वालों की पूरी जानकारी है. ब्रिटिश राजनयिक अफगानिस्तान छोड़ने की जल्दबाजी में लिस्ट वहीं छोड़ गए. इसके अलावा भी कई सवेदनशील डेटा वहां बिखरा हुआ था.More Related News
