
UPI Without Internet: बिना इंटरनेट के होने लगा यूपीआई पेमेंट, जानें कैसे करता है काम
AajTak
UPI Lite: यूपीआई लाइट लोगों को न सिर्फ पीक टाइम में बल्कि डाउन टाइम में भी बिना इंटरनेट के ट्रांजेक्शन करने में सक्षम बनाएगा. यह कम वैल्यू वाले ट्रांजेक्शन की तरह काम करता है. यह यूपीआई की तरह ही काम करता है, लेकिन उसकी तुलना में आसान और ज्यादा तेज है.
बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट (Digital Payment Without Internet) को सक्षम बनाने वाले यूपीआई लाइट (UPI Lite) का महीनों से चल रहा इंतजार समाप्त हो गया है. कुछ महीने पहले आरबीआई ने बिना इंटरनेट वाले फीचर फोन (Feature Phone) के लिए यूपीआई का नया वर्जन UPI123Pay लॉन्च किया था. अब सेंट्रल बैंक ने यूपीआई लाइट फीचर को लॉन्च किया है, जो स्मार्टफोन यूजर्स को भी बिना इंटरनेट के लेन-देन करने में सक्षम बनाएगा. इससे अब वैसे यूजर भी यूपीआई से लेन-देन कर पाएंगे, जिनके पास स्मार्टफोन तो है, लेकिन किसी कारण इंटरनेट नहीं चल रहा है. रिजर्व बैंक का मानना है कि यह कदम वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने वाला साबित होगा.
वॉलेट की तरह काम करता है यूपीआई लाइट
यूपीआई लाइट लोगों को न सिर्फ पीक टाइम में बल्कि डाउन टाइम में भी बिना इंटरनेट के ट्रांजेक्शन करने में सक्षम बनाएगा. यह कम वैल्यू वाले ट्रांजेक्शन की तरह काम करता है. यह यूपीआई की तरह ही काम करता है, लेकिन उसकी तुलना में आसान और ज्यादा तेज है. यूपीआई बैंक अकाउंट को सीधे एक्सेस करता है और अकाउंट से ही पैसे भेजता है. वहीं यूपीआई लाइट एक ऑन-डिवाइस वॉलेट की तरह है. इस वॉलेट में यूजर पहले से फंड ऐड करके रख सकते हैं और उस पैसे से लेन-देन कर सकते हैं. इससे पैसे भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है.
और बेहतर बनाने के लिए हो रहा है काम
चूंकि यह एक वॉलेट की तरह काम करता है, तो आपको इंटरनेट से कनेक्ट होकर इसमें पैसे डालने होंगे. उसके बाद आप किसी भी स्थिति में यूपीआई लाइट वॉलेट से लेन-देन कर सकेंगे. हालांकि जिस व्यक्ति को पैसे भेजा जा रहा है, उसके पास इंटरनेट होना जरूरी है, वर्ना उसके पास तुरंत पैसे नहीं जाएंगे. बाद में जब भी वह व्यक्ति ऑनलाइन होगा यानी उसका इंटरनेट चलने लगेगा, उसे पैसे मिल जाएंगे. एनपीसीआई अभी यूपीआई लाइट को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. एनपीसीआई चाहता है कि यूपीआई लाइट पूरी तरह से ऑफलाइन काम करने में सक्षम हो जाए, जिसके लिए अभी आरएंडी का काम चल रहा है.
यूपीआई लाइट के साथ ये सारे लिमिट

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












