
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल
Zee News
UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में संपन्न होंगी.
नई दिल्लीः UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में संपन्न होंगी. प्रयागराज के माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) विनय कुमार पांडेय ने यह जानकारी दी.
24 मार्च से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से प्रारंभ होंगी. वर्ष 2022 की हाईस्कूल की परीक्षा में 27,81,654 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24,11,035 विद्यार्थी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
