UP: शिक्षामंत्री के घर के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थी धरने पर, सुंदरकांड का पाठ जारी, 12460 भर्ती पूरी करने की मांग
AajTak
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या मे अभ्यर्थियों का धरना जारी है. अभ्यर्थी मंत्री के घर के बाहर सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जता रहे हैं.
साल 2016 की भर्ती 12460 भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है. भर्ती प्रक्रिया पूरी न किए जाने से खफा सैकड़ों कर्मचारी मंगलवार की सुबह बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियो ने सुंदर कांड का पाठ करके अपना विरोध जताया. अभ्यर्थी ये भर्ती प्रक्रिया तत्काल पूरी करने की मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि 12460 पदों पर साल 2016 से यह भर्ती प्रक्रिया रुकी है. तमाम जतन के बावजूद फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हो रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि साल 2016 में बेसिक शिक्षा विभाग के 12460 पदों पर यह भर्ती होनी थी. इनके आधे पदों पर भर्ती हो भी गई है. फिलहाल करीब 6000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देना बाकी है. ये मामला हाईकोर्ट में है औरकोर्ट लगातार सरकार से अपना पक्ष रखने की बात कर रही है.
वहीं सरकार की तरफ से हर बार आगे की तारीख ले ली जा रही है. 21 जुलाई को अब हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. 5 साल से ज्यादा समय हो चुका है. सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखकर भर्ती प्रक्रिया पूरी करें. इसी को लेकर आज यहां प्रदर्शन हो रहा है.
इससे पहले इसी साल जनवरी 2022 में भी अभ्यर्थियों ने विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया था. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि 2016 में पहले की सरकार ने 12460 पदों पर भर्ती निकाली थी, फिर इस पर 2017 में भाजपा सरकार द्वारा भर्ती को समीक्षा के लिए रोका गया. इसके बाद पारदर्शी ढंग से सरकार द्वारा 2018 में छह हजार पद भरे गए. अब अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में बचे 6460 पदों पर तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने की मांग की है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










