
UP: बहराइच में राज ठाकरे के स्वागत के सवाल पर भड़के BJP सांसद, नहीं दिया कोई जवाब
AajTak
यूपी के बहराइच जिले (UP Bahraich) में कैसरगंज से BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर उत्तर भारतीय मुद्दे को लेकर राज ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे जब तक माफी नहीं मांगते, तब तक वे यूपी में नहीं घुस पाएंगे. सांसद से जब बहराइच में महारानी पद्मावती संगठन द्वारा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के समर्थन का जिक्र किया गया तो वो भड़क गए.
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले (UP Bahraich) में कैसरगंज से BJP सांसद ने आज फिर उत्तर भारतीय मुद्दे पर राज ठाकरे को UP में नहीं घुसने देने की बात दोहराई. वहीं जब BJP सांसद से बहराइच में महारानी पद्मावती संगठन द्वारा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के समर्थन का जिक्र किया गया तो वे भड़क गए. उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. वहीं बीजेपी सांसद ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि जब तक राज ठाकरे माफी नहीं मांगते, तब तक वे अयोध्या तो क्या यूपी की किसी सीमा को छू तक नहीं सकते.
इससे पूर्व जब भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से सवाल किया गया कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने राज ठाकरे के अयोध्या आने का विरोध नहीं किया, बल्कि उन्होंने कहा कि मुलायम और अखिलेश भी दर्शन कर सकते हैं तो सांसद का कहना था कि वे इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे. उनका इससे कोई लेना देना नहीं है. बता दें कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को कालनेमि और दुष्ट बताते हुए मंच से चैलेंज दिया था कि राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा था कि राज ठाकरे हिंदूवादी नहीं कालनेमि हैं.
राज ठाकरे के खिलाफ आखिर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने क्यों खोल रखा है मोर्चा?
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि जब तक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे माफी नहीं मांगते, वह अयोध्या तो क्या, उत्तर प्रदेश की किसी भी सीमा को छू तक नहीं सकते. सांसद ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए इससे पीछे नहीं हटने की बात कही. भाजपा सांसद ने अपने फैसले को तुलसीदास के दोहे के साथ दोहराया. उन्होंने कहा कि रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जांय पर वचन न जाई.

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच 958 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगी. इस ट्रेन में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) की सुविधा नहीं होगी यानी सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लंबी दूरी की यात्रा के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. जिसमें यात्रियों को प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी.

मुंबई नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं और तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है. बीएमसी की सत्ता में 25 साल बाद बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है. भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना दूसरे नंबर पर रही, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा और पार्टी सिर्फ 24 सीटों तक सिमट गई.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. ऊंची चोटियां लगातार बर्फ की सफेद चादर से ढकने लगी हैं. इस बार बर्फबारी में विलंब होने के बावजूद अक्टूबर महीने में कई इलाकों में पहली बार बर्फ गिरी थी और अब हिमपात जारी है. पहाड़ों पर यह बर्फबारी मौसम के ठंडा होने का संकेत है और यहां के प्राकृतिक नज़ारों को और भी खूबसूरत बनाती है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज इंदौर के दौरे पर रहेंगे, जहां वह दूषित पानी पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात करेंगे फुल स्टॉप इस दौरे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीखा हमला बोला है. सीएम ने राहुल गांधी पर 'लाशों पर राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पर सवाल उठाए हैं.









