
Under-19 Asia Cup LIVE, India Vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हालत खराब, 4 विकेट खोए
AajTak
अंडर-19 टीम के एशिया कप में शनिवार को महामुकाबला चल रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें आज आमने-सामने हैं. पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है. टीम इंडिया को बैटिंग करते वक्त शुरुआत में ही झटके लगे हैं.
Under-19 Asia Cup LIVE, India Vs Pakistan: अंडर-19 टीम के 50 ओवर फॉर्मेट वाले एशिया कप में शनिवार को महामुकाबला चल रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें आज आमने-सामने हैं. दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है. टीम इंडिया को बैटिंग करते वक्त शुरुआत में ही झटके लगे हैं. टीम इंडिया के विकेट: 1-1 ए. रघुवंशी (0.4 ओवर) 2-14 एस. रशीद (2.2 ओवर) 3-14 यश ढुल (2.3 ओवर) 4-41 निशांत सिंधु (7.4 ओवर) After a big win in the #U19AsiaCup opener, India U19 are out there again for their 2nd game. Pakistan U19 have won the toss and opted to bowl. Let’s back the #BoysinBlue 📸: ACC pic.twitter.com/XoMxt8yo2A

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












