
UN में बोले Joe Biden; दुनिया को साथ मिलकर काम करना होगा
Zee News
United Nations General Assembly में अपने पहले संबोधन की शुरुआत करते हुए जो बाइडन ने कहा कि समृद्ध भविष्य के लिए दुनिया का नेतृत्व करने के लिए अमेरिका सहयोगियों के साथ काम करना चाहता है.
UN: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में अपना पहले संबोधन दिया. इस संबोधन की शुरुआत उन्होंने कोविड-19 से दुनिया के सामने खड़ी एक चुनौती और उससे हुए नुकसान का उल्लेख करते हुए की. उन्होंने साथ ही प्रतिभागियों से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे का समाधान करने की भी अपील की.
गौरतलब है कि बाइडन UN में अपना संबोधन ऐसे मुश्किल समय में दे रहे हैं जब उनके राष्ट्रपति काल में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी हुई है और ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ एक नए समझौते ने अमेरिका के सबसे पुराने यूरोपीय सहयोगियों में से एक फ्रांस को नाराज कर दिया है.
