
UGC: बेटियों को फेलोशिप देने के लिए यूजीसी लाने जा रहा ये योजना
Zee News
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) में पांच नई योजनाओं पर काम चल रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. इन योजनाओं का उद्देश्य स्कॉलर्स को शिक्षा जगत से जोड़े रखना है.
नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) में पांच नई योजनाओं पर काम चल रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. इन योजनाओं का उद्देश्य स्कॉलर्स को शिक्षा जगत से जोड़े रखना है. यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार के मुताबिक, सीखने की प्रक्रियाओं के अलावा, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है.
शिक्षण संस्थानों को किया जाएगा मजबूत यूजीसी चेयरमैन का कहना है कि निचले स्तर पर शिक्षण संस्थानों को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास आईआईटी और कई केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे उत्कृष्ट संस्थान हैं, लेकिन निचले स्तर पर विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के लाखों छात्र और शिक्षकों मजबूत करने की जरूरत है.
