
UAE ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका! बदहाल अर्थव्यवस्था पर पड़ेगी मार
AajTak
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में रेमिटेंस यानी विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों की तरफ से भेजे गए पैसे का बड़ा योगदान है. हाल के सालों में पाकिस्तान को रेमिटेंस से अरबों डॉलर का फायदा हुआ है. पाकिस्तान के रेमिटेंस में यूएई का हिस्सा बड़ा है और यूएई ने ही पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया है.
खाड़ी के इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. यूएई के राजदूत फैसल नियाज तिर्मिजी ने कहा है कि देश में अकुशल पाकिस्तानी श्रमिकों के लिए नौकरी पाने के दिन खत्म होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यूएई में हाई स्किल्ड पेशेवरों की मांग बढ़ रही है. ऐसे में यूएई को पाकिस्तान से आने वाले अकुशल श्रमिकों की जरूरत नहीं रह जाएगी.
गल्फ न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में राजदूत तिर्मिजी ने कहा, 'हमें अब यूएई के जॉब मार्केट के लिए एकाउंटेंट, आईटी पेशेवरों, बैंकरों, एआई एक्सपर्ट्स, डॉक्टरों, नर्सों और पायलटों को ट्रेनिंग देने की जरूरत है.'
राजदूत ने कहा कि यूएई में कुशल श्रमिकों की मांग लगातार बढ़ रही है और अगर पाकिस्तान अपने लोगों का कौशल बढ़ाने पर ध्यान देगा तभी उसके लोगों के लिए अवसर बनेंगे.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में रेमिटेंस का योगदान
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में रेमिटेंस यानी विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानियों की तरफ से भेजे गए पैसे का बहुत योगदान है. साल 2023 में पाकिस्तान की जीडीपी में रेमिटेंस का योगदान लगभग 7.85% था.
यूएई में लाखों की संख्या में पाकिस्तानी रहते हैं. यूएई में भारतीयों के बाद सबसे बड़ा प्रवासी समूह पाकिस्तानियों का है. दिसंबर 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई में 20.9 लाख पाकिस्तानी रह रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का त्योहार मनाने वाले यहूदियों पर दो हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें बारह लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. पुलिस ने हमलावरों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया जबकि एक गंभीर हालत में है. हमले ने पूरे शहर और देश को हिला दिया है. इसे एक बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंदी बीच पर हनुका त्यौहार के दौरान दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें कईं लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और संदिग्धों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. घटना में कई परिवार डर के मारे छिपे और भागे. पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी उस समय बीच पर मौजूद थे और वे सुरक्षित हैं.

इजरायल ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी में किए गए हमले में हमास के टॉप कमांडर राद साद को मार गिराया है, जो संगठन में हथियार निर्माण का जिम्मा संभालता था और पहले ऑपरेशंस डिवीजन का प्रमुख रह चुका था. इजरायल के मुताबिक, राद साद 7 अक्टूबर 2023 के हमले का मास्टरमाइंड था और युद्धविराम के बावजूद हमास को दोबारा मजबूत करने में जुटा था.

अमेरिका के रोड आइलैंड के प्रोविडेंस शहर में ब्राउन यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग बिल्डिंग में शनिवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना फाइनल एग्जाम के दौरान हुई, जिसके बाद कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. आसपास के इलाकों में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.









