
'मैं मरने जा रहा हूं, फैमिली से कहना...', सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकियों से गन छीनने वाले हीरो अहमद की कहानी
AajTak
सिडनी में फल बेचने वाले अहमद अल अहमद की दुकान रविवार को बंद थी, वे शाम को अपने कजिन के साथ घूमने के लिए बॉन्डी बीच की ओर निकल गए. अहमद कॉफी की चुस्कियां ले ही रहे थे कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने फायरिंग की आवाज सुनी. सामने का मंजर देख अहमद को अपना अगला कदम तय करने में ज्यादा देर न लगा.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के बॉन्डी बीच पर सब कुछ सामान्य था. यहूदी समुदाय के लोग हनुक्का त्योहार मना रहे थे. बॉन्डी बीच पर म्यूजिक, डांस और मस्ती का माहौल था. तभी यहां घूमते-फिरते दो लोग पहुंचे. नाम था अहमद अल अहमद और उनके कजिन जॉजे अल्कांज (Jozay Alkanj). अहमद अल अहमद वो शख्स हैं जिन्होंने सीरिया का सिविल वार अपने आंखों से देखा था. वे 10 साल पहले सीरिया छोड़कर नई जिंदगी जीने ऑस्ट्रेलिया आए थे.
अहमद अल अहमद सिडनी में फलों की दुकान चलाते हैं. रविवार को अहमद की दुकान बंद थी. वे अपने कजिन जॉजे अल्कांज के साथ घूमने के लिए बॉन्डी बीच की तरफ निकल पड़े. यहां पर उन्हें भोजन ऑफर किया गया. लेकिन इन दोनों ने इनकार कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा है कि जब बॉन्डी बीच पर इन्हें खाना दिया गया तो इन्होंने लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि इन्हें कॉफी की तलब थी.
सीरिया से आया ये मुस्लिम हीरो बन गया
सोमवार सुबह सिडनी के दक्षिण में सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के बाहर अल्कांज ने उस घटना को याद किया जिसमें उसके कजिन को बाएं कंधे के ऊपरी हिस्से में दो गोलियां लगी थीं.
10 साल से पहले सीरिया से ऑस्ट्रेलिया आया अहमद अल अहमद वही व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने जान की परवाह न करते हुए एक आतंकी को चैलेंज किया और उस पर कूद पड़े और उसकी गन छीन ली.

इजरायल ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी में किए गए हमले में हमास के टॉप कमांडर राद साद को मार गिराया है, जो संगठन में हथियार निर्माण का जिम्मा संभालता था और पहले ऑपरेशंस डिवीजन का प्रमुख रह चुका था. इजरायल के मुताबिक, राद साद 7 अक्टूबर 2023 के हमले का मास्टरमाइंड था और युद्धविराम के बावजूद हमास को दोबारा मजबूत करने में जुटा था.

अमेरिका के रोड आइलैंड के प्रोविडेंस शहर में ब्राउन यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग बिल्डिंग में शनिवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना फाइनल एग्जाम के दौरान हुई, जिसके बाद कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. आसपास के इलाकों में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार, शनिवार को सेंट्रल सीरिया में इस्लामिक स्टेट के हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई. दावा किया जा रहा है कि कई अमेरिकी और सीरियाई सुरक्षा बलों के जवान घायल हुए हैं. यह बशर अल असद के सत्ता से हटने के बाद अमेरिकी सैनिकों पर हुआ पहला घातक हमला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा हमारे देश में ड्रग लाने वाले निशाने पर हैं. ड्रग तस्करों के खिलाफ अमेरिकी सेना जमीनी हमले शुरू करेगी. 2019 में प्रतिबंध लागू होने के बाद पहली बार बुधवार को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला तट से टैंकर जब्त किया था. वेनेजुएला ने अमेरिका में ड्रग्स भेजने के आरोपों से इनकार किया. देखें दुनिया आजतक.









