
सिडनी शूटिंग: वीकेंड मनाने निकले थे आतंकी बाप-बेटे... मां को बताया- फिशिंग करने जा रहा हूं, पाकिस्तानी कनेक्शन भी आया सामने
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच में फायरिंग करने वाली आतंकी रिश्ते में बाप- बेटे थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार इनका पाकिस्तान से कनेक्शन है. ये दोनों आतंकी घर से वीकेंड मनाने के बहाने निकले थे. 24 साल का नवीद अकरम ऑस्ट्रेलिया में राजमिस्त्री का काम करता था.
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर अंधाधुंध फायरिंग कर 16 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों की पहचान हो गई है. ये दोनों ही बाप बेटे हैं. सिडनी के बॉन्डी बीच यहूदी धर्म के लोगों का त्योहार हनुक्का सेलिबरेशन के दौरान 50 साल के साजिद अकरम और 24 साल के उसके बेटे नवीद अकरम ने वहशियों की तरह समुद्री तट पर फेस्टिवल मना रहे लोगों पर गोलियों की बौछार कर दी.
इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी सीबीएस के अनुसार नवीद अकरम पाकिस्तानी नागरिक है.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में बताया कि 50 साल के आतंकी को पुलिस ने गोली मार दी और उसकी मौत हो गई, और 24 साल का आतंकी नवीद हॉस्पिटल में भर्ती है. ये दोनों ही रिश्ते में बाप बेटे लगते हैं. आतंकी नवीद अकरम के पास ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स से ड्राइविंग लाइसेंस भी है. इस हमले में अबतक 16 लोगों की मौत हो गई है और 40 जख्मी हैं.
वीकेंड पर मछली मारने जा रहा हूं
आतंकी हमले में शामिल आंतकी साजिद अकरम और नवीद अकरम ने अपने घर में कहा था कि वे दक्षिणी समुद्री तट पर मछली मारने के लिए जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.
आतंकी नवीद के बैकग्राउंड का पता चलते ही पुलिस ने सिडनी के पश्चिम में बोनीरिग में पुलिस ने उसके घर को घेर लिया, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नवीद की मां वेरेना (Verena) ने बताया कि उसका बेटा, जो एक बेरोजगार राजमिस्त्री था, उसने रविवार सुबह परिवार से आखिरी बार बात की थी. उसने बताया कि वह वीकेंड पर अपने पिता के साथ जर्विस बे गया था.

इजरायल ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी में किए गए हमले में हमास के टॉप कमांडर राद साद को मार गिराया है, जो संगठन में हथियार निर्माण का जिम्मा संभालता था और पहले ऑपरेशंस डिवीजन का प्रमुख रह चुका था. इजरायल के मुताबिक, राद साद 7 अक्टूबर 2023 के हमले का मास्टरमाइंड था और युद्धविराम के बावजूद हमास को दोबारा मजबूत करने में जुटा था.

अमेरिका के रोड आइलैंड के प्रोविडेंस शहर में ब्राउन यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग बिल्डिंग में शनिवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना फाइनल एग्जाम के दौरान हुई, जिसके बाद कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. आसपास के इलाकों में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार, शनिवार को सेंट्रल सीरिया में इस्लामिक स्टेट के हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई. दावा किया जा रहा है कि कई अमेरिकी और सीरियाई सुरक्षा बलों के जवान घायल हुए हैं. यह बशर अल असद के सत्ता से हटने के बाद अमेरिकी सैनिकों पर हुआ पहला घातक हमला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा हमारे देश में ड्रग लाने वाले निशाने पर हैं. ड्रग तस्करों के खिलाफ अमेरिकी सेना जमीनी हमले शुरू करेगी. 2019 में प्रतिबंध लागू होने के बाद पहली बार बुधवार को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला तट से टैंकर जब्त किया था. वेनेजुएला ने अमेरिका में ड्रग्स भेजने के आरोपों से इनकार किया. देखें दुनिया आजतक.

सीजफायर के प्रथम चरण के लक्ष्यों के करीब पहुँचते ही...गाजा शांति समझौते के दूसरे चरण की चर्चा तेज हो गई है...इस बीच गाजा में बारिश का पानी मुसीबत बनता जा रहा है...लोगों के टेंटों में पानी घुस आया है...इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अगले साल की शुरूआत तक गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस बनाने का ऐलान किया है. देखें दुनिया आजतक.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की गंभीर हालत के बीच उनके बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद अपने देश लौटने वाले हैं. यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब चुनाव आयोग ने 12 फरवरी को आम चुनाव की तारीख तय की है. राजनीतिक हलकों में इसे सत्ता समीकरण बदलने वाली घटना माना जा रहा है.







