
Twitter खरीदना चाहते हैं Elon Musk, कंपनी को दिया इतने अरब रुपये का ऑफर
AajTak
Elon Musk ने हाल ही में Twitter में लगभग 9 परसेंट की हिस्सेदारी ली थी. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार ये माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कंपनी को एक ऑफर दिया है. Elon Musk ने कहा है ट्विटर में काफी ज्यादा पोटेंशियल है और वो इसे अनलॉक करना चाहते हैं.
Tesla CEO Elon Musk ने हाल ही में Twitter में लगभग 9 परसेंट की हिस्सेदारी ली थी. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार ये माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदना चाहते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एलॉन मस्क ने Twitter Inc को खरीदने के लिए कंपनी को एक ऑफर दिया है. Elon Musk ने कहा है ट्विटर में काफी ज्यादा पोटेंशियल है और वो इसे अनलॉक करना चाहते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार Elon Musk ने इसके लिए कंपनी को लगभग 41 बिलियन डॉलर (लगभग 3120.00 अरब रुपये) का ऑफर दिया है. वो कंपनी के प्रति शेयर के लिए 54.20 डॉलर (लगभग 4,100 रुपये) खर्च करेंगे.
Tesla के सीईओ Elon Musk ने 4 अप्रैल को ट्विटर में लगभग 9 परसेंट का स्टेक लिया था. जिसके बाद से ट्विटर के शेयर में लगातार उछाल देखा गया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, मस्क ने ट्विटर चेयरमैन Bret Taylor को लिखे लेटर में कहा है कि ट्विटर को प्राइवेट कंपनी में बदलने की जरूरत है.
उन्होंने लेटर में ये भी कहा है कि इसमें इनवेस्टमेंट करने के बाद उन्हें समझ में आया है कि ये कंपनी अभी जैसी है वैसे में ना ही बढ़ेगी ना ही ये अपने मकसद को पूरा कर पाएगी. उनका ये ऑफर काफी बढ़िया है और अगर इसे एक्सेप्ट नहीं किया जाता है तो वो शेयरहोल्डर के तौर पर अपनी स्थिति पर फिर से सोचेंगे.
इस हफ्ते की शुरूआत में मस्क ने ट्विटर बोर्ड ज्वॉइन करने के प्लान को कैंसिल कर दिया था. बोर्ड सीट लेने से कंपनी टेकओवर करने की संभावना खत्म हो जाती. कंपनी में स्टेक लेने के बाद मस्क ने ट्विटर के बारे में ट्वीट करना शुरू कर दिया. उन्होंने बाकी यूजर्स से ट्विटर हेडक्वार्टर को होमलेस के लिए शेल्टर बनाने और ट्वीट्स में एडिट बटन देने के बारे में बात करना शुरू किया.
इसके अलावा उन्होंने प्रीमियम यूजर्स को ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन देने पर भी बात की. उनके एक ट्वीट के अनुसार ट्विटर की स्थिति ठीक नहीं है क्योंकि ज्यादा फॉलोवर्स वाले कई सेलिब्रिटी काफी कम ट्वीट करते हैं.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.









