
Thursday Fast: गुरुवार व्रत के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, भगवान विष्णु के मंत्रों का भी करें जाप
Zee News
भगवान विष्णु का आशीर्वाद और कृपा चाहिए तो गुरुवार के दिन उनकी पूजा अर्चना करने के साथ ही व्रत भी अवश्य रखना चाहिए. क्या हैं गुरुवार व्रत से जुड़े नियम और किस तरह से मंत्र जाप से धन संबंधी परेशानी होगी दूर, यहां जानें.
नई दिल्ली: भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार कहा जाता है क्योंकि धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ये पूरा संसार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की शक्ति से ही संचालित है. विष्णु जी के भक्त उन्हें नारायण, श्रीहरि जैसे अनेक नामों से बुलाते हैं. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन () माना जाता है और ऐसी मान्यता है अगर इस दिन व्यक्ति सच्चे मन से व्रत रखे और भगवान विष्णु की पूरे विधि विधान के साथ पूजा करे तो उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. अगर भगवान विष्णु को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करनी है तो गुरुवार का व्रत (Keeping fast on thursday) रखने के दौरान कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है और कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए:More Related News
