
Team India warm-up Match: इंग्लैंड में फैन ने उड़ाया इंडियन प्लेयर का मजाक, भड़क गए विराट कोहली, Video
AajTak
इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्मअप मैच के दौरान फैन्स ने भारतीय प्लेयर कमलेश नागरकोटी से बुरा बर्ताव किया. इस पर विराट कोहली ने फैन्स को लताड़ लगाई...
इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां लिसेस्टरशायर क्लब के साथ एक वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. इसी मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी के साथ फैन्स ने अभद्रता की. मैच के दौरान फैन्स ने भारतीय प्लेयर कमलेश नागरकोटी का मजाक उड़ाया.
यह सब देख पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को गुस्सा आ गया और वह युवा प्लेयर के बचाव में उतर आए. उन्होंने ड्रैसिंग रूम की लॉन से ही झांकते हुए फैन्स को खरी खोटी सुनाई. कोहली ने कहा कि वह यहां आपके लिए नहीं आया है.
नागरकोटी के साथ सेल्फी लेना चाहता था फैन
दरअसल, कमलेश नागरकोटी इंडियन टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. वह बतौर नेट बॉलर टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं. सोशल मीडिया पर कोहली और फैन्स के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में फैन्स को कहते सुना जा सकता है. फैन्स कोहली से कह रहे हैं कि वह तो सिर्फ नागरकोटी से एक सेल्फी की डिमांड कर रहे थे.
कोहली ने दिया बुरा बर्ताव करने वाले फैन को जवाब
फैन्स ने कोहली से कहा कि हमने काफी निवेदन किया, लेकिन नागरकोटी ने कोई रिस्पॉन्स ही नहीं दिया. फैन्स ने कोहली से यह भी कहा कि उन्होंने इस मैच के लिए अपनी नौकरी से छुट्टी ली है. ऐसे में वह प्लेयर्स के साथ सेल्फी लेने के हकदार तो हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












