
Team India T20 WC 2007: कोई पुलिस में, कोई हुआ रिटायर... जानें 2007 टी-20 वर्ल्डकप के चैम्पियन कहां हैं
AajTak
2007 के टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया था. देखा जाए तो भारत को चैम्पियन बनाने वाले उन 15 खिलाड़ियों में ज्यादातर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी कमेंट्री में धूम मचा रहे हैं तो कोई पुलिस की नौकरी कर रहा है. आइए जानते हैं इन 15 चैम्प्पियन प्लेयर्स के बारे में.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब एक महीन से भी कम का समय बचा हुआ है. वैसे तो टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, लेकिन असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का बिगुल बजेगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी..
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और तब से लेकर अबतक 15 साल बीत चुके हैं. 2007 के उस पहले वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम चैम्पियन बनी थी. देखा जाए तो भारत को चैम्पियन बनाने वाले 15 प्लेयर्स में ज्यादातर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी कमेंट्री में धूम मचा रहे हैं तो कोई पुलिस की नौकरी कर रहा है. आइए जानते हैं इन 15 चैम्प्पियन प्लेयर्स के बारे में.
1. एमएस धोनी: उस टीम के कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. एमएस धोनी अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं और वह अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे.
2. युवराज सिंह: युवराज सिंह 2007 के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे और उन्होंने खिताबी जीत में अहम रोल निभाया था. युवराज ने उसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे. युवराज ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इस समय वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के लिए खेल रहे हैं.
3. वीरेंद्र सहवाग: चोट के चलते विस्फोटक बल्लेबाड वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल नहीं खेल पाए थे. पूरे विश्व कप में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं जहां वह अपनी राय मजाकिया अंदाज में पोस्ट करते हैं. वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के कोच रह चुके हैं. साथ ही वीरू को कई मैचों में कमेंट्री करते देखा जा चुका है.
4. गौतम गंभीर: साल 2018 में गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. गौतम गंभीर एक फेमस कमेंटेटर बन चुके हैं और वह अपनी दिल की बात कहने से बिल्कुल भी गुरेज नहीं करते. गंभीर आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर भी हैं. यह नहीं गंभीर राजनीति में भी सक्रिय हैं और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के सांसद हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












