
Team India Squad: कांग्रेस नेता तौसीफ आलम ने टीम इंडिया के चयन पर उठाए सवाल, बोले- तब तक क्रिकेट नहीं...
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. कांग्रेस नेता एवं बिहार के के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम टीम इंडिया के सेलेक्शन से खुश नहीं हैं. तौसीफ ने कहा कि वह शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के ना होने से हैरान हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने सोमवार (12 सितंबर) को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. शमी को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.
टीम इंडिया के चयन पर काफी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. अब कांग्रेस नेता एवं बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम भी टीम इंडिया के सेलेक्शन से खुश नहीं हैं. तौसीफ आलम ने कहा कि वह शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के ना होने से हैरान हैं.
पिछले चुनाव में तौसीफ को मिली थी हार
तौसीफ आलम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम में निष्पक्ष सिलेक्शन न हो जाए. आज टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ. चयनकर्ताओं के फैसले से मैं हैरान हूं. मोहम्मद शमी, सिराज, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्य लगा.' बहादुरगंज विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है. कांग्रेस के तौसीफ आलम 2005-2020 के चुनाव तक यहां से विधायक रहे. 2020 के चुनाव में एआईएमआईएम के अंजर नईमी ने तौसीफ आलम को करारी मात दी थी.
एशिया कप की हार से सबक लेते हुए बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या समेत पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिट होने के बाद स्क्वॉड में लौटे है. बुमराह पीठ में तकलीफ, जबकि हर्षल पटेल पसली की चोट के चलते एशिया कप में भाग नहीं ले पाए थे. दोनों खिलाड़ियों को एनसीए में रिहैब के दौर से गुजरना पड़ा है. अब दोनों खिलाड़ियों के लौटने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी. स्क्वॉड में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज भी शामिल हैं जो एशिया कप में भी टीम का पार्ट थे.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












