
Team India Schedule 2025: इंग्लैंड दौरा तो खत्म हुआ... अब इस साल कब-कहां मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, नोट कर लें शेड्यूल
AajTak
भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के बाद कुछ दिनों का ब्रेक मिला है. भारतीय टीम का अब अगला असाइनमेंट सितंबर में निर्धारित एशिया कप है. एशिया कप 2025 के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है. इस दौरे पर शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जो 2-2 से ड्रॉ पर छूटी. इंग्लिश टीम ने लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत हासिल की. वहीं भारतीय टीम को एजबेस्टन और ओवल टेस्ट मैच में जीत मिली. जबकि मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा.
इंग्लैंड दौरे के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों को कुछ दिनों का ब्रेक मिला है. देखा जाए तो भारतीय टीम का अब अगला असाइनमेंट सितंबर में निर्धारित एशिया कप है. एशिया कप 2025 के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. एशिया कप में भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.
भारतीय टीम का एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा. फिर भारतीय टीम दुबई में ही 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान से होगा. भारतीय टीम के सुपर-चार स्टेज में भी पहुंचने की पूरी संभावना है, जहां उसे तीन मुकाबले खेलने होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाना है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कहां होगा मुकाबला? ACC ने जारी किया फुल शेड्यूल
एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज से मुकाबले एशिया कप के ठीक बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वहीं दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल: पहला टेस्ट- 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद दूसरा टेस्ट- 10 से 14 अक्टूबर, नई दिल्ली

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.









