
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल, क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौका? ये हो सकता है 15 सदस्यीय स्क्वॉड
AajTak
T20 World Cup 2026, Team India Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में चुना जाएगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. शुभमन गिल के ओपनिंग करने के चलते संजू सैमसन की प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं बन पा रही है.
T20 World Cup 2026, Team India Squad Announcement Date: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी को होगी और इसका खिताबी मुकाबला 20 फरवरी को निर्धारित है. टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम डिफेंडिंग चैम्पियन है और वो टाइटल डिफेंड करने उतरेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा 20 दिसंबर (शनिवार) को की जाएगी. साथ ही इसी दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान होगा. टीम चुनने के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की सीनियर मेन्स चयन समिति बोर्ड के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में बैठक करेगी.
सीनियर मेन्स यन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई मुख्यालय में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे होगी. टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे.
भारत के ग्रुप में पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका सामना संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से होगा. टीम इंडिया अपने ग्रुप मैच चार अलग-अलग स्टेडियमों में खेलेगी. इनमें वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली), आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) और नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) शामिल हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा को लेकर तस्वीर काफी हद तक साफ है. संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर या ओपनर के तौर पर स्क्वॉड में जगह मिल सकती है. वहीं खराब फॉर्म के बावजूद शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं.
वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










