
Team India Announcement: ऑलराउंडर-फिनिशर की तलाश खत्म! घरेलू क्रिकेट में धमाल करने वाले इन दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है एंट्री
AajTak
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए जल्द ही टीम अनाउंसमेंट होने वाली है. घरेलू क्रिकेट में धमाल करने वाले दो खिलाड़ियों को इस बार मौका मिल सकता है.
India Vs West Indies: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में मिली हार के बाद टीम इंडिया अपनी रणनीति पर नए तरीके से विचार करने पर मजबूर हुई है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ से इसका आगाज़ हो सकता है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और ऑलराउंडर की तलाश जारी है, ऐसे में दो नाम सामने आए हैं जिन्हें जल्द ही टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि धवन और शाहरुख खान को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. घरेलू टूर्नामेंट में दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए दोनों को आजमाया जा सकता है. माना जा रहा है कि ऋषि धवन को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है जबकि शाहरुख खान टी-20 टीम में फिनिशर की भूमिका मिल सकती है. शाहरुख खान ने अपनी टीम तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में काफी मदद की थी और छक्का लगाकर फाइनल जीता था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












