
Team India: वर्ल्ड कप में अब महज एक साल... पर प्रयोग करने से बाज नहीं आ रही टीम इंडिया
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के होने में अब एक साल का समय बचा हुआ है, लेकिन भारतीय टीम का प्रयोग लगातार जारी है. ज्यादा प्रयोग का नतीजा भारत टी20 वर्ल्ड कप में भुगत चुका है. जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, संजू सैमसन, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को तो शामिल किया गया है. लेकिन यही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पार्ट नहीं होंगे.
भारतीय जमीं पर अगले साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में 50 ओवरों का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब लगभग एक साल का समय बचा हुआ है, लेकिन टीम इंडिया अब भी प्रयोग करने में ही जुटी हुई है. उदाहरण के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ने शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में रोहित शर्मा करेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को तो शामिल किया गया है. लेकिन यही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का पार्ट नहीं होंगे. यानी कि आप खिलाड़ियों को लगातार मौके भी नहीं दे रहे हैं. लगातार अंदर-बाहर होने के चलते ऐसे खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव भी रहता है, जिसका प्रभाव उनके परफॉर्मेंस में भी कई बार देखने को मिला है.
भारत के पास बचे अब 8 टूर्नामेंट्स
देखा जाए तो भारत को वर्ल्ड कप 2023 से पहले कुल आठ वनडे सीरीज/टूर्नामेंट्स में भाग लेना है. इस दौरान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल छह-छह मैच खेले जाने हैं. वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन-तीन मैच होंगे. साथ ही 50 ओवर्स के फॉर्मेट वाले एशिया कप का भी आयोजन किया जाना है.
टी20 WC में प्रयोग ने ही किया था बेड़ा गर्क
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. इसके पीछे की वजह टीम इंडिया का प्रयोग करना रहा था.पिछले एक साल में भारत ने आधा दर्जन से अधिक कप्तान आजमाए हैं. वहीं कितने मौकों पर तो सलामी जोड़ी में बदलाव देखने को मिले. वहीं प्रयोग के नाम पर ढेर सारे खिलाड़ियों को भी टीम ने आजमाया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











