
Taliban के चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहीं Pop Star Aryana Sayeed, पकड़ी जातीं तो होता बुरा हाल
Zee News
अफगानिस्तान की पॉप स्टार आर्यना सईद मुल्क छोड़ने में कामयाब रही हैं. अमेरिकी विमान में सवार होकर वह तालिबानी के चंगुल से बच निकली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है. अपने विचारों के चलते आर्यना सईद शुरुआत से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रही हैं.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सबसे बड़ी पॉप स्टार आर्यना सईद (Aryana Sayeed) उन खुशकिस्मत लोगों में शामिल हैं, जो मुल्क छोड़ने में सफल रहे. आर्यना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तालिबान के चंगुल से बचने की जानकारी दी है. पॉप स्टार और अफगानिस्तान के ‘द वॉयस’ की जज आर्यना बुधवार को काबुल से रवाना हुए अमेरिकी कार्गो जेट में सवार थीं और अब वो तुर्की की राजधानी इस्तांबुल पहुंच चुकी हैं. आर्यना सईद (Aryana Sayeed) ने अपने 1.3 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बताया कि वह जीवित हैं और पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने लिखा, ‘कुछ भयानक रातों के बाद मैं कतर पहुंच चुकी हूं और इस्तांबुल के लिए अपनी आखिरी उड़ान का इंतजार कर रही हूं’. इसके कुछ देर बाद उन्होंने अपडेट दिया कि इस्तांबुल के लिए उनकी फ्लाइट उड़ान भर चुकी है.More Related News
