Taliban के आगे Afghanistan ने टेके घुटने, राष्ट्रपति Ashraf Ghani ने छोड़ा देश
Zee News
कुछ देर पहले सत्ता सौंपने को लेकर तालिबान और राष्ट्रपति के बीच बातचीत होने की खबरें आई थीं.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो गया है. सूत्रों की मानें तो सत्ता हस्तांतरण के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) और उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh) ने देश छोड़ दिया है, और वे ताजिकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं भारत समेत कई देश अपने-अपने नागरिकों और राजदूतों को रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं. तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा था कि, 'हम चाहते हैं कि सरकार बिना किसी शर्त के आत्मसमर्पण कर दें', और ऐसा ही हुआ. रविवार को राष्ट्रपति आवास पर हुई सत्ता सौंपने की प्रक्रिया के बाद अफगान में तालिबानी युग की वापसी हो गई. सूत्रों के अनुसार, अली अहमद जलाली अफगानिस्तान के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं. जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है.More Related News