
T-2O World Cup: सेमीफाइनल में जगह बनाने की जंग, बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
AajTak
T-2O वर्ल्ड कप में अब भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है. ये मुकाबला बुधवार यानी 2 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे शुरु होगा. एडिलेड ओवल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. टी 20 विश्व कप 2022 में दोनों टीमों ने अपने पहले तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में हैं. हालांकि, बांग्लादेश के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो इस मैच में भारत के जीतने की पूरी उम्मीद है. लेकिन बांग्लादेश में इतनी क्षमता है कि इस बड़े दिन पर वे कमाल कर सकते हैं. भारत और बांग्लादेश के पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो आपको बता दें कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को तीन बार हराया है. देखें क्रिकेट अड्डा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












